पेशावर, रायटर्स : चीन के दोस्त कहे जाने वाले पाकिस्तान में मंगलवार को चीन के नागरिकों के साथ एक बडी दुर्घटना हो गयी । एक आत्मघाती बम हमले में छह चीन के नागरिकों की मृत्यु हो गई।
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने चीनी नागरिकों के काफिले पर अटैक कर दिया, जिसमें भयानक विस्फोट हुआ और छह लोगो की मृत्यु हो गई। हमले में कितने लोग घायल हो गए हैं लेकिन इसकी सही जानकारी नहीं है।
विस्फोटक लदे वाहन से मारी टक्कर
पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटको से लदे एक वाहन से चीन के इंजीनियरों के एक काफिले को टक्कर मार दिया । सभी चीन के इंजीनियर इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा राज्य के दासू में अपने शिविर जा रहे थे।
हमले में एक पाकिस्तानी ड्राइवर भी मर गया
मोहम्मद अली बोले , “हमले में छह चीन के नागरिको और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मर गए हैं।” उन्होंने कहा कि दासू में प्रमुख बांध हैं और इस इलाके में पहले भी इस तरह के हमले हो चुके हैं। एक बस में हुए विस्फोट में नौ चीन के नागरिकों समेत 13 लोगों की मृत्यु वर्ष 2021 में हो चुकी थी।