सिडनी,एनएआई : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे थे। आज अपने दौरे के द्वितीय दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों से भेट की। इस मुलाकात के दौरन में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर, फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष उद्योगपतियों को भारत में निवेश की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पीएम मोदी ने उद्योगपतियों के सामने भारत को दुनिया में निवेश की दृष्टि से सबसे बेहतर बताया और भारत के विकास में सहयोगी बनने के लिए आह्वान किया ।