जौनपुर, आर,एन,दुबे : खुटहन थाना क्षेत्र में अवैध गांजा व डग्गामार वाहन से अवैध वसूली का मंगलवार को आडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक ने थाने के दो सिपाही और मुन्सी को लाइन हाजिर कर दिया। आश्चर्य की बात तो यह है कि लाइन हाजिर हुए दोनों सिपाही एक दूसरे पर आडियो और वीडियो प्रसारित करने का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक खुटहन ने चुप्पी साधी
दोनों के विवाद में थाने में की जा रही अवैध वसूली का सारा वाकया खुल कर सामने आ गया है कि कैसे पुलिस किसी मामले में धन उगाही करती है और कैसे किसी मामले में लीपापोती।संभवतः यही कारण है कि आम जनमानस को न्याय नहीं मिल पाता।फिलहाल इस मामले में प्रभारी निरीक्षक खुटहन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।
थाने पर तैनात सिपाही शुभम त्यागी के विरुद्ध कथित रूप से थाने में बंद एक पिकअप वाहन छोड़ने के एवज में 15 हजार रूपए मांगने का आडियो वायरल हुआ। थाने के सिपाही सोनू मौर्या का आरोप था कि आडियो देखकर खुन्नस में आये सिपाही शुभम त्यागी ने इसे प्रसारित करने में हमारा हाथ बताते हुए जवाब में मेरे खिलाफ खुटहन चौराहे पर भांग की दुकान की आड़ में अवैध गांजा बेचने के लिए 18 हजार हफ्ता लेने का एक वीडियो प्रसारित करा दिया।
दोनों सिपाही एक दूसरे पर आक्षेप लगाते रहे। उधर वायरल आडियो और वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने दोनों सिपाहियों सहित हेड मुंशी हरिनाम यादव को भी लाइन हाजिर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक खुटहन संजय वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में हम कुछ नहीं कह सकते। जो भी कथित आडियो, वीडियो वायरल हुआ है उसके सत्यता की निष्पक्ष जांच की जायेगी।