विश्व के महानतम शतकवीर आज लगाएंगे उम्र का अर्धशतक

विश्व के महानतम शतकवीर आज लगाएंगे उम्र का अर्धशतक

REPUBLIC SAMACHAR || 22 गज की पट्टी पर शतकों का शतक लगाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सोमवार को उम्र का अर्धशतक पूरा करेंगे । ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन 24 अप्रैल को 50 बरस के हो जाएंगे। भले ही उन्हें क्रिकेट से संन्यास लिए दस साल हो गए लेकिन उनके प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है। यही कारण है कि उनके जन्मदिन का जश्न मनाने का सिलसिला बहुत पहले ही शुरू हो चुका है। उनके साथी क्रिकेटर भी उनके साथ बिताए गए पलों को याद कर रहे हैं। सभी यही दुआ कर रहे हैं कि वह उम्र का भी शतक पूरा करें…

रिकॉर्ड जो टूटने बाकी

200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (179) दूसरे नंबर पर हैं।

15,921 टेस्ट रन सचिन के नाम सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने के साथ ही सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 53.78 की औसत से 15 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक हैं। यही नहीं 46 विकेट भी उन्होंने चटकाए हैं।

18,426 वनडे रन उन्होंने 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान 49 शतक और 96 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने 154 विकेट भी चटकाए हैं।

664 मैच सचिन ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच (200 टेस्ट, 463 वनडे, 1 टी-20 ) खेले हैं। उनके अलावा श्रीलंका के महेला जयवर्धने (652) ने ही छह सौ या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।

100 अंतरराष्ट्रीय शतक वह शतकों का शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतकों के बराबर अभी कोई नहीं पहुंच पाया है। कोहली (28 टेस्ट, 46 वनडे, 1 (टी-20) 75 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं

164 अंतराष्ट्रीय अर्धशतक के मामले में भी वह सबसे आगे हैं। सचिन (96 वनडे, 68 टेस्ट) के बल्ले से कुल 164 अर्धशतक निकले हैं। श्रीलंका के संगकारा (153) दूसरे नंबर पर हैं।

2278 रन विश्व कप में दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। उन्होंने छह विश्व कप के 45 मैच में 56.95 की औसत से रिकॉर्ड छह शतकों और 15 अर्धशतकों से यह रन बनाए हैं। छठे प्रयास में 2011 में उन्होंने विश्व कप की ट्रॉफी चूमी थी। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोर्टिंग (1,743 रन, 45 मैच) दूसरे नंबर पर हैं।

673 रन एक विश्व कप में बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम हैं। उन्होंने 2003 में केन्या, जिम्बाब्वे और द. अफ्रीका में संयुक्त रूप से हुए विश्व कप में 11 मैच में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे। एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन (659, 2007) दूसरे नंबर पर हैं।

1894 रन सबसे ज्यादा वनडे रन एक कैलेंडर वर्ष में बनाए थे। सचिन ने 1998 में 34 मैच में 65.31 की औसत से नौ शतकों और 7 अर्धशतकों से 1894 रन बटोरे थे। उनके कोई
खिलाड़ी 18 सौ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं