Lucknow : आयुष विभाग ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का किया आयोजन

ayush-vibhag

लखनऊ,शिव सिंह : आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा “वसुधैव कुटुम्बकम् “के लिए योग हेतु नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2023 के अवसर संत गाडगे जलाशय पार्क, सरोजनी नगर, लखनऊ में आयोजन किया गया। “हर आंगन योग” पहुंचाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर राजकुमार यादव जी के दिशा निर्देशन में,प्रभारी डॉ बबीता केन के मार्गदर्शन में योग प्रशिक्षिका नेहा सिंह व योग प्रशिक्षक पृथ्वी ने पार्क में उपस्थित जनसमूह को सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया।

वर्षा होने के बावजूद लोंगो में दिखा उत्साह

वर्षा के कारण विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मे चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालेह नगर औरंगाबाद की प्रभारी डाॅ मनोरमा, स्टाफ नर्स संयोगिता, फार्मासिस्ट राहुल,पैथोलोजिस्ट मनोज, कृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबन्धक एल.एम.यादव , भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह सहित 100 से अधिक जनमानस द्वारा अपनी पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की गई।

डॉ बबीता केन ने योगासन व प्राणायाम से होने वाले लाभ व सावधानियों के विषय मे बताते हुए कहा कि हम प्रतिदिन योगासनों व प्राणायाम का अभ्यास कर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।कृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज के प्रबन्धक एल.एम.यादव जी के सौजन्य से योग लाभार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में संतोषी बाला, रामभुवन यादव,संजीव अग्निहोत्री,गया प्रसाद, शिव प्रसाद,अनूप मौर्य, अमित,मोक्ष व सिद्धि का विशेष सहयोग रहा । संत गाडगे जलाशय पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न कराने के पश्चात् डॉ बबीता केन ने आयुष हेल्थ एंड योग वेलनेस सेन्टर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चन्द्रावल, लखनऊ में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम संपन्न कराया। योग प्रशिक्षक रमाशंकर, योग प्रशिक्षिका सुमन भारती व योग सहायक सोनू गौतम द्वारा सेन्टर में आए रोगियों को योगाभ्यास कराया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा हर आँगन योग का कार्यक्रम हुआ सफल जिसमें योगासन व प्राणायाम से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया गया। इस शुभ अवसर पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह ने अपने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में की शिरकत जिनको पुष्प दे कर चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Isha Koppikar a hindrance to her career The Priceyest Cat Breeds In India India’s Top 5 Oldest Universities Aditi Rao Hydari’s Beautiful Wedding Tejashwi Yadav’s Cricket Career 5 Facts