देहरादून,संवाददाता : बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर सेलंग के पास शनिवार को करीब पांच किमी लंबा जाम लग गया। दोपहर दो बजे से लगा जाम शाम सात बजे भी नहीं खुल पाया। पुलिस घंटों तक जाम खुलवाने की मशक्कत करती रही, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ रहे हैं। जिसके कारण बदरीनाथ धाम और पीपलकोटी की ओर लंबी कतार लगती जा रही है।
जाम में फंसने के कारण बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों का पूरा यात्रा कार्यक्रम गड़बड़ा गया। दरअसल इन दिनों बदरीनाथ यात्रा ने रफ्तार पकड़ी है। लेकिन हाईवे संकरा होने और हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण जाम की समस्या बन रही है। शनिवार दोपहर दो बजे सेलंग के पास जोगीधारा में कुछ वाहन फंस गए।
देखते ही देखते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। सेलंग से जोशीमठ तक वाहनों की करीब पांच किमी लंबी कतरें लग गईं। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ओर से लगातार आ रहे वाहनों के कारण यातायात सुचारु करने में दिक्कत आ रही है। शाम करीब छह बजे तक जाम में फंसे वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे।
पैदल चलकर जोशीमठ बाजार पहुंचे यात्री
दिल्ली से बदरीनाथ जाने वाले यात्री रामशरण, संगीता, पीके गुप्ता आदि बताया कि वह दोपहर दो बजे यहां जाम में फंस गए थे। ओम प्रकाश भट्ट व उनके साथी सुबह दस बजे गोपेश्वर से जोशीमठ के लिए निकले थे, लेकिन शाम छह बजे तक भी जाम नहीं खुलने से वे करीब पांच किलोमीटर तक पैदल चलकर जोशीमठ बाजार पहुंचे।
जोशीमठ थाने के एसआई संजय नेगी ने बताया कि जोगीधारा के पास सड़क काफी संकरी है। यहां पर बड़े वाहनों की आवाजाही होने से समस्या उत्पन्न हो रही है। जाम को खुलवाने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
हाईवे पर गिरे मलबे से और विकराल हो रही स्थिति
पिछले दो सालों से हेलंग से जोशीमठ (10 किमी) तक हाईवे चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। हेलंग से सेलंग (5 किमी) तक चौड़ीकरण कार्य लगभग पूरा हो गया है, जबकि सेलंग से जोशीमठ (5 किमी) तक हाईवे पर हिल कटिंग और डामर बिछाने का काम चल रहा है। यहां हाईवे किनारे जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हैं। जोगीधारा से सेलंग तक हाईवे अधिकांश जगहों पर चट्टान से होकर गुजर रहा है। जिससे वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो रही है।