टिहरी, संवाददाता : जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव में एक घर में बाघ घुस गया। जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा -तफरी मच गई। बाघ को देखकर मोहल्ले के लोगों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसके कारण बाघ खेतों की ओर भागता नजर आ गया। सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। बाघ ने तीन वन कर्मियों पर भी हमला कर दिया है। वन कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद बाघ को ढेर कर दिया।
जब कि, मामला देवप्रयाग विधायक के मलेथा स्थित आवास के पास का है। इस दौरान विधायक विनोद कंडारी भी मौके पर उपस्थित रहे। विधायक विनोद कंडारी बोले उन्होंने डीएम, रेंजर और डीएफओ से बाघ को तुरंत मारने के निर्देश दिया है। जब तक बाघ नहीं मरेगा तब तक वह मौके पर ही रहेंगे।