नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को बांग्लादेश के आगामी दौरे के लिए भारतीय महिला टीम में जगह नहीं मिली। उनकी जगह यास्तिका भाटिया और अनकैप्ड खिलाड़ी उमा छेत्री को शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलने वाले छेत्री हाल ही में भारत ए टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल महिला इमर्जिंग टीम का हिस्सा थीं।
बात दें कि भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। वहीं, स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बना दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में, मोनिका पटेल,अंजलि सरवानी, राशि कनौजिया, मिन्नू मणि और अनुषा बरेड्डी को जगह दी गई है।
टी20 का कार्यक्रम-
1 टी20, 9 जुलाई, मीरपुर
2 टी20, 11 जुलाई, मीरपुर
3 टी20, 13 जुलाई, मीरपुर
वनडे कार्यक्रम-
1 वनडे, 16 जुलाई, मीरपुर
2 वनडे, 19 जुलाई, मीरपुर
3 वनडे, 22 जुलाई, मीरपुर
भारत की T20I टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस, मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बरेड्डी, मिन्नू मणि
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), , शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ,जेमिमा रोड्रिग्स,हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया पुनिया ,अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, स्नेह राणा, अनुषा बारेरेड्डी,