कानपुर, संवाददाता : बर्रा थाना क्षेत्र के मलिकपुरम में शुक्रवार देर रात लेनदेन के विवाद में दो पक्ष आपस में लड़ गए। लोगों ने एक-दूसरे को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से मारा। एक घंटे तक हुए बवाल में सूचना दिए जाने पर गोविंदनगर पुलिस पहुंची, लेकिन प्रकरण अपने थाना क्षेत्र से संबंधित न होने की बात कहकर वापस लौट आई।
लेकिन बर्रा पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस बीच भ्रमण करते हुए जेब्रा मोबाइल पहुंची और इसके अलावा गुजैनी पुलिस भी पहुंची। गुजैनी पुलिस ने मारपीट में घायल पड़े चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मलिकपुरम निवासी एक व्यक्ति की घर के पास ही खान-पान की दुकान है।
देर रात्रि करीब एक बजे दुकानदार का इलाके के 4युवकों से खाने के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर 4युवकों ने दुकानदार से मार- पीट शुरू कर दिया । शोर सुनकर दुकानदार के घर की महिलाएं और आसपास के लोग वहां पहुंच गए। देखते ही देखते दुकानदार के पक्ष के लोगों और युवकों में मारपीट शुरू हो गई।
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को सड़क पर दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक शख्स ने फोन कर गोविंद नगर पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन अपने क्षेत्र का घटनास्थल न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। बर्रा पुलिस भी नहीं पहुंची। बर्रा थाना प्रभारी दिनेश सिंह विष्ट ने कहा कि घटना में चार लोगों को चोटें आई है। दोनों पक्षों से तहरीर मांगी है, लेकिन अभी तक किसी ने नही दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।