नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : 1990 के दशक में एक अभिनेत्री ने फिल्म जगत में कदम रखा। 5 फुट 11 इंच, सुंदर नैन-नक्श और भरपूर विश्वास के बल पर शिखा स्वरूप मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर चुकी थी। फिर अभिनय की दुनिया में आई और टीवी की सुपरस्टार बन गईं। हम बात कर रहें फ़िल्मी जगत की शिखा स्वरूप की।
मॉडलिंग में हासिल की कामयाबी
23 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में पैदा हुई शिखा स्वरूप के पास टैलेंट की कमी नहीं थी। स्पोर्ट्स से ब्यूटी पेजेंट से लेकर शिखा का जलवा बना रहा। अभिनय की दुनिया में आने से पहले वर्ष 1988 में शिखा ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर लिया था।
फिर शिखा स्वरुप ने गोल्ड मेडल ऑल इंडिया पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता। यही नहीं, वह बैडमिंटन खिलाडी भी रह चुकी हैं और शिखा स्वरूप ने नेशनल लेवल पर बैडमिंटन खेलकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
हाइट बनी करियर में रुकावट ?
मॉडलिंग के बाद शिखा स्वरूप ने अभिनय में हाथ आजमाया और फिल्मी दुनिया में कदम रखा। तहलका, पुलिस पब्लिक, पुलिसवाला गुंडा, कैदी सहित करीब 11 फिल्में करने के बाद भी जैसी वह चाहती थीं वैसे उन्हें वैसी कामयाबी नहीं मिली । खूबसूरती और टैलेंट के बावजूद शिखा एक चीज से मात खा जाती थीं और वह थी उनकी लम्बाई 5 फुट 11 इंच की ऊंचाई ।
अभिनेता नहीं करना चाहते थे कार्य
ऐसा कहा जाता है कि ऊंचाई के चलते कई अभिनेताओ ने शिखा स्वरूप संग कार्य करने से मना कर दिया था, जिसके कारण से अभिनेत्री ने भी फिल्मों को रिजेक्ट किया। लेकिन शिखा स्वरुप हार मानने वालों में से नहीं थीं। शिखा स्वरुप टीवी में कदम रखा और 1994 में आए चंद्रकांता सीरियल ने शिखा स्वरुप को रातोंरात स्टार बना दिया। मगर ये स्टारडम भी ज्यादा नहीं टिका। बीमार पड़ने के कारण से करियर में थोड़ा असर पड़ा।
फिर उन्होंने कुछ टीवी शो में काम किया। वर्ष 2012 में शिखा स्वरुप को आखिरी बार रामायण में कैकेयी की भूमिका में देखा गया था। इसके बाद शिखा स्वरुप हमेशा के लिए एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। आज वह मोटिवेशनल स्पीकर बनकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं। वर्ष 1992 में उन्होंने राजीव लाल से शादी की , लेकिन अब वह अपने पति से अलग हो चुकी हैं।
