जौनपुर, आर.एन.दुबे : खुटहन स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों से लगातार ऐसी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनमे लोग अपनी जान गवां बैठ रहे हैं। वही, कुछ लोग अधमरे हो जा रहे हैं किसी का पैर कट जा रहा है इसमें ज्यादा दुर्घटना ट्रैक्टरों से सामने आ रही हैं क्योंकि रोड पर लगभग 98 प्रतिशत ट्रैक्टर ऐसे चल रहे हैं जिनमे ब्रेक ही नही और और वही कुछ ट्रैक्टर तो ऐसे हैं जिनको कृषि कार्य हेतु निजी भार वाहन कह कर बिना पेपर के बिना ब्रेक के लोग बेझिझक चलाने से कोई कसर छोड़ नही रहे हैं।
आलम यह है कि कितने ट्रैक्टर चालक तो ऐसे है जो नाबालिक हैं,ऐसे में दुर्घटना होना तय है क्योंकि बिना ब्रेक के ट्रैक्टर चलेगा तो कही भी कही भी अनहोनी घटना घट सकती है,और घटना घटने के बाद ट्रैक्टर का पेपर नही है ऐसे में पुलिस के लिए सरदर्द यह बना रहता है कि ट्रैक्टर है किसका ?
बताते चले कि विगत 9 दिसंबर को ही छित्तूपुर में एक दर्दनाक घटना घटी जिसमे महिला की जान चली गई क्षेत्र में ऐसी अनगिनत घटनाए आए दिन होती रहती है जहा मासूम लोग अपनी जान गवा बैठते हैं किंतु पुलिस प्रशासन सब जानते हुए भी ऐसे वाहनों को न तो कभी चेक करती है न कही रोकती है, पुलिस ट्रैक्टर चालकों और संचालकों पर थोड़ा सा ध्यान दे तो शायद आम जनमानस को अपनी जान न गवानी पड़े।