नई दिल्ली,ब्यूरो : एनसीपी में फूट के बाद अब एमवीए में सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है। महाविकास अघाड़ी सरकार जाने के बाद से वैसे भी कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन में कई बार मदभेद देखने को मिले, लेकिन अब ये खुलकर सामने आने लगा है। विगत ही में एनसीपी में दरार के बाद कांग्रेस नेता ने भी शरद पवार पर व्यंग्य किया है।
फूट को नहीं रोक सके पवार
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आज शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा कि एनसीपी में फूट उस कड़वाहट को दर्शाता है जो वर्षों से घर कर रही थी। चव्हाण ने कहा कि पार्टी के प्रबंधन में पवार साहब की कुछ कमिया थीं, जिनके चलते यह सब हुआ। हालांकि, उन्होंने कहा कि इतने सालों से शरद पवार ने सभी को जमीन से उठाकर इतना बड़ा नेता बनाया और आज इस तरह की बाते कही जा रही यह दुख की बात है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि पारिवारिक मतभेद होने से राज्य की राजनीति पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो शिंदे गुट के विधायक हैं उनमें से कुछ मंत्री बने थे, जो बाकी थे वह मंत्री बनने की राह देख रहे थे लेकिन अब नाराज हैं। शिंदे गुट के एक मंत्री ने वापस जाने की भी बात कही है, इसलिए वहां भी सब ठीक नहीं है।
बेटी के मोह में भतीजे को किया दरकिनार
चव्हाण ने आगे कहा कि हो सकता है कि पवार साहब ने अपने लोगों को आगे बढ़ाने के लिए अजित पवार को दरकिनार कर दिया हो। उन्होंने कहा, शरद पवार ने अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए सभी को दूर कर दिया। यह पारिवारिक विवाद राज्य की राजनीति को प्रभावित कर रहा है। इसलिए, मैंने कहा कि विभाजन वास्तविक है और इस परिवार में कड़वाहट है।
उधर शरद पवार ने एसपी के कई नेताओं के साथ आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। बैठक में कांग्रेस से मिलने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।