नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : गुरुवार को तीसरे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही। दूसरे टेस्ट में बेयरस्टो के आउट होने को लेकर काफी हो हल्ला हुआ और ऐसे में अब तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के जीने या मरने वाली स्थिति थी, जिसमें इंग्लैंड टीम ने गेंदबाजी की पारी में बेहतर प्रदर्शन करके दिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में ही अपने चार विकेट गंवा बैठी थी। ऐसे में स्टीव स्मिथ का यह 100वां टेस्ट था, जिससे सबको एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो भी असफल रहे।
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन बेयरस्टो के आउट होने के बाद लोग काफी भावुक हो गए थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की काफी आलोचना की। और लॉड्स एक ऐसा स्थान, जिसका इतिहास ज्यादा लोगों के गुस्से से जुड़ा हुआ नहीं है। 100 वें टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ को मैदान से लौटते वक्त लोगों ने चिढ़ाया।
असफल रहे स्मिथ
ओपनर्स के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद स्मिथ भी अपना प्रभाव डालने में नाकामयाब रहे। दरअसल हुआ यह कि मैदान पर मौजूद अंपायर द्वारा स्मिथ को आउट दिए जाने के बाद उन्होंने ट्रेविस हेड से चर्चा करते हुए रिव्यू के लिए अपील की। गेंद स्टीव स्मिथ के बल्ले के पास गुजरी तो अल्ट्रा-एज में स्पष्ट स्पाइक दिखाई दे रही थी। जैसे ही थर्ड अंपायर ने स्मिथ को आउट घोषित किया, लोगों ने स्टीव स्मिथ पर चिढ़ाना सुरु कर दिया।
अंग्रेजी भीड़ से स्मिथ का पुराना रिश्ता है, जो (सैंडपेपर गेट घटना ऑस्ट्रेलिया की महान बॉल टेंपरिंग) घटना की वापसी के बाद स्मिथ के खिलाफ रहे हैं। स्मिथ ने 2019 एजबेस्टन में वापसी करते हुए दो शतक बनाए थे, जो उनके करियर की बेहतरीन पारी में से एक है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के दौरान लंच से पहले अपनी बल्लेबाजी पारी से संघर्ष कर रहा था। स्मिथ के बाद ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने पारी को संभाला। मिशेल मार्क ने 50 रन पूरे कर लिया है। और ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।