लखनऊ, संवाददाता : “होनहार बिरवान के होत चिकने पात” अर्थात प्रतिभाशाली व्यक्ति बचपन से ही अपनी प्रतिभा के लक्षण दिखाता है। यह मुहावरा उत्तर प्रदेश के जिला बलरामपुर में रहने वाले 14 वर्षीय अतीश गुप्ता पर सटीक साबित होता है। उन्होंने मात्र 14 वर्ष की आयु में 9मिमी x 8 मिमी आकार की भगवान श्री राम की ड्राइंग को 5 मिनट और 50 सेकंड में बनाकर ओम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
अतीश का कहना है कि मेरा लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना है। इस पर लगातार प्रयास जारी है। 14 वर्षीय अतीश ने 4 वर्ष पूर्व से ही ड्राइंग बनाना शुरू किया है। इस उम्र में उन्होंने एक शानदार प्रतिभा का परिचय दिया है। अतीश के इस कार्य से माता-पिता बहुत खुश है।
अतीश को खेलों में कोई विशेष रुचि नहीं है, लेकिन कृष्ण भक्ति मार्ग में बहुत अधिक रूझान है। वह रजनीति में नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करते है। वह भविष्य में ड्राइंग के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ना चाहते है।