नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : India-China Direct Flight : भारत और चीन के बीच पांच साल बाद सीधी हवाई सेवा रविवार को बहाल हो गई। इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की फ्लाइट ने कोलकाता से ग्वांगझू के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान भरी। साल 2020 के बाद भारत और चीन के बीच यह पहली सीधी उड़ान है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि 2020 के बाद यह पहली उड़ान है जो किसी भारतीय शहर से चीन के लिए गई है। कोविड-19 महामारी और सीमा तनाव के कारण भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवा लंबे समय से ठप थी। अब इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि यह उड़ान प्रतिदिन संचालित की जाएगी।
चीनी कॉन्सल ने बताया बड़ा दिन
इस अवसर पर चीन के डिप्टी कॉन्सल जनरल किन योंग ने कहा कि आज दोनों देशों के लिए यह एक बड़ा दिन है। पांच साल बाद यह द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण सुधार है, जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने उड़ान शुरू होने के इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात का पहला सकारात्मक परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि चीनी पक्ष के लिए भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बीते वर्षों में दोनों देशों के नेताओं ने कई मुद्दों पर आम सहमति दिखाई है। सीधी उड़ान सेवा का बहाल होना इन्हीं समझौतों का पहला परिणाम है।
