PBKS vs LSG : कप्तान केएल राहुल ने जीत का बताया राज

pbks-lsg

नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार, स्पोर्ट्स डेस्क : मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 का 38वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच जीत लिया । पंजाब को 52 रनो से हरा दिया। प्वाइंट्स टेबल पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 257 रनो का बड़ा स्कोर बना दिया । इसके जवाब में पंजाब 201 रन पर पूरी टीम आउट हो गई।

ब्रेक मिलने से हुआ फायदा

लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने धुँवाधार 54 रन बना दिए । इसके बाद स्टाइनिस ने पंजाब के गेंदबाजों पर भारी पड़े 40 गेंद पर 72 रन बना डाले। आयुष बडोनी ने 43 रन और निकोलस पूरन ने 45 रन की पारी को खेला । इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने सही गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को जल्दी से आउट कर दिया। यश ठाकुर ने चार विकेट झटक लिए । नवी उल हक ने भी तीन विकेट झटक लिए।

इस जीत से प्रसन्न कप्तान केएल राहुल ने कहा, ” हमें खुशी है कि जीत मिली। अब से हर मैच काफी अहम होगा। इस मैच से पहले हमें ब्रेक मिला था। इसके बाद तरोताजा होकर वापस लौटे । आप ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करते हैं तो आपको शुरु में सेट करने कीआवश्यकता होती है। हमने इसी आधार पर ही बल्लेबाजी किया।”

मोहाली की पिच के बारे में केएल राहुल ने कहा, “विकेटों से परिचित होने में मदद मिलती है। हमारे पास मेयर्स, स्टोइनिस जैसे अनुभवी खिलाडी मौजूद हैं। बडोनी और हुड्डा भी अच्छी खेल रहे हैं। मैं ज्यादा सोचता रहता है और मैं समझने का प्रयास करता रहता हूं कि वे मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं , तो हम इसी योजना के साथ आगे बढ़ते रहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं