World Cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धोया, भारत सेमीफाइनल की ओर अग्रसर

BHARAT-PAKISTAN

अहमदाबाद, गौरव पटेल : पाकिस्तान, हमारे देश के सामने कंही भी नहीं टिकता, लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। शनिवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए ऐसा कुछ हुआ और भारत ने पड़ोसी देशपाकिस्तान की टीम की ऐसी की तैसी कर दिया। जिसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं सकता।

खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और बाबर आजम की बल्लेबाजी चल न सकी । भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का ऐसा करिश्मा दिखाया कि विश्व भर में मौजूद 1.5 अरब से ज्यादा भारतीयों का सीना एक बार फिर गर्व से चौड़ा हो गया। इस ऐतहासिक जीत ने भारतीयों को नवरात्रि से पहले सुख की रात्रि मनाने का अवसर दिया।

सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाए कदम

भारत के बालरो ने पहले पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रनों पर पूरी टीम को ऑलआउट किया और इसके बाद में रोहित शर्मा (86) व श्रेयस अय्यर (अविजित 53) के अर्धशतकों के द्वारा 30.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत लिया । लगातार तीसरी जीत प्राप्त करके रोहित शर्मा की सेना सेमीफाइनल के मैदान की ओर बढ़ गयी है।

मैदान में गूंजा – भारत का नारा
रोहित ने 2019 वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान के विरुद्ध 113 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने तो नंबर वन टीम की तरह खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन पाकिस्तान की टीम कंही से से भी दुनिया की दूसरे नंबर की टीम नहीं दिखी। भारतीय टीम के अद्भुत, आश्चर्यजनक और अकल्पनीय प्रदर्शन को देखकर स्टेडियम में सिर्फ एक ही शब्द सुनाई दे रहे था, भारत – भारत ..।
36 रनो पर गिरे 8 विकेट
मैच शुरू होने से पांच घंटे पहले ही स्टेडियम के बाहर दर्शकों का भरी भीड़ लग गयी थी और जब पाकिस्तान ने सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे तब भी भारतीय प्रशंसकों के हौसले बुलंद थे। मैदान के अंदर लहरा दो..लहरा दो..सरकशी का परचम लहरा दो..बज रहा था। इसके बाद अगले 36 रनों पर आठ पाकिस्तानी विकेट समय समय पर गिरते चले गए।

मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ,और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। इनका प्रदर्शन इतना अच्छा था कि रोहित ने शार्दुल को सिर्फ दो ही ओवर फेकवाये।

घातक गेंदबाजी

नई गेंद संभालने वाले हार्दिक पा ड्या और सिराज ने 73 रन पर दो विकेट ले लिए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन बनाये लेकिन 30वें ओवर में सिराज ने बाबर को आउट करके पाकिस्तान की नींव हिला दिया ।

कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद और सऊद शकील इफ्तिखार अहमद को एक ही ओवर में आउट करके पाकिस्तानियों की कमर तोड़ दिया । इसके बाद बुमराह ने रिजवान को आफ कटर पर आउट कर दिया । बाकी बचा काम जडेजा और पांड्या ने पूर्ण कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World