नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। यूपी, हरियाणा समेत राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और बिहार में बारिश होने से पारा काफी नीचे आ गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी मध्य प्रदेश में आज भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के संबंधित राज्यों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, यूपी और दिल्ली समेत उसके आसपास के राज्यों के लिए आज मौसम विभाग ने तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश में भी चार राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कें बंद
भारी बर्फबारी से कश्मीर,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। हिमपात का आनंद लेने पहुंच रहे पर्यटकों के लिए भी बर्फबारी मुसीबत बन रही है। हिमपात के कारण कश्मीर घाटी का बाकी देश से हवाई और जमीनी संपर्क कट गया है। जबकि हिमाचल प्रदेश में भी चार राष्ट्रीय राजमार्ग और 319 सड़कों को बंद कर दिया गया है।
उत्तराखंड में भी हो रही भारी बर्फबारी और वर्षा
श्रीनगर हवाई अड्डे पर बर्फबारी और कम रोशनी के चलते 38 उड़ानों का आवागमन प्रभावित हो गया है। उत्तराखंड में चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बूंदी के पास बंद हो गया है। यहां भी कई जगहों पर भारी बर्फबारी और वर्षा हो रही है। मनाली में 14 वर्ष बाद चौबीस घंटों में 78 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।