नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : लंबी चौड़ी कद-काठी और बुलंद आवाज के जरिए दिवंगत अभिनेता प्रवीण कुमार सोभती ने महाभारत के भीम के रूप में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। जितनी शिद्दत से प्रवीण कुमार ने इस रोल को अदा किया था, उसे यादगार बना दिया है।
बी आर चोपड़ा की महाभारत के जरिए प्रवीण को सिनेमा जगत में एक नई पहचान मिली थी। लेकिन इससे पहले वह खेल जगत में भारत का नाम रोशन कर चुके थे और कई गेम्स में मेडल जीतकर देश को गौरवशाली महसूस कराया। आइए जानते हैं कि स्पोर्ट्स में प्रवीण कुमार सोभती का करियर कैसा रहा था।
गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे प्रवीण
महाभारत के भीम का रोल अदा लिए प्रवीण कुमार सोभती को आज भी लोग याद करते है। हालांकि, 1960 से लेकर 1970 के दशक में एक दिग्गज भारतीय एथलीट के तौर पर उनकी पहचान किसी से छिपी नहीं रही। प्रवीण ने महाभारत से पहले ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर सुर्खियां बटोरी थीं।