गोरखपुर,संवाददाता : गोरखपुर में सीलिंग की जमीन को बेचकर करोड़ों हड़पने वाले भू-माफिया कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ पर पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। कमलेश पर एम्स थाने में हाल के दिनों में 17 वां केस दर्ज हुआ है। वहीं, सीलिंग की जमीन पर खुले कमलेश के आईटीआई कॉलेज पर पुलिस-प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। जल्द ही इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हो रही है।
कमलेश यादव और साथी पर पुलिस ने एक और केस किया दर्ज
गोरखपुर में सीलिंग की जमीन को बेचकर करोड़ों हड़पने वाले भू-माफिया कमलेश यादव और उसके साथी दीनानाथ पर पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। कमलेश पर एम्स थाने में हाल के दिनों में 17 वां केस दर्ज हुआ है। वहीं, सीलिंग की जमीन पर खुले कमलेश के आईटीआई कॉलेज पर पुलिस-प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। जल्द ही इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है।
पीड़ित ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तब आरोपियों ने अपनी कारगुजारी स्वीकार ली। कहा कि पैसे खर्च हो गए हैं। कमलेश ने 10 लाख 50 हजार का चेक और दीनानाथ ने 2.5 लाख और 4-4 लाख के चेक दिए। लेकिन, जब चेक को बैंक में जमा किया तो पता चला कि कमलेश ने खाते से लेनदेन पर रोक लगवा रखी है। वहीं, दीनानाथ के खाते में पर्याप्त धनराशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। दयाशंकर ने फिर मामले की सूचना पुलिस को दी। बाद में पता चला की जमीन सीलिंग की है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
एसपी सिटी ने बताया कि भू-माफिया कमलेश यादव और उसके साथी पर तहरीर के आधार पर एक और केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों पर जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी करेगी। अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ध्वस्त हो सकता है कमलेश का काॅलेज
पुलिस व प्रशासन अब कमलेश यादव के कालेज को भी ध्वस्त कराने में जुटी है। इसके लिए एसएसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी लिखा है। यह काॅलेज भी कुसम्ही में तुर्रा नाले के किनारे सीलिंग की जमीन पर बना है। जल्द ही कमलेश और उसके साथी दीनानाथ पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।