मेरठ ,संवाददाता : मेरठ के गोटका निवासी सेना के जवान कपिल से मारपीट के मामले में ये कार्रवाई की गई है। वहीं एनएचएआई ने टोल का संचालन करने वाली कंपनी से पूरे मामले पर जवाब मांगा था। कंपनी ने इसे गांव के युवकों का आपसी झगड़ा बता दिया।
मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट के बाद एनएचएआई ने फरीदाबाद की टोल कंपनी मैसर्स धर्म सिंह पर बड़ी कार्रवाई की। एनएचएआई ने टोल कंपनी के सिक्योरिटी के 3.70 करोड़ रुपये जब्त कर लिए और उसे एक साल के लिए डिबार कर दिया। कंपनी का ठेका पहले निरस्त किया जा चुका है।
मेरठ स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल निवासी गोटका, मेरठ के साथ तीन दिन पहले टोलकर्मियों ने मारपीट कर दी थी। इसको लेकर काफी बवाल हुआ और ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ कर दी। इस पूरे मामले की एनएचएआई के बागपत क्षेत्रीय कार्यालय के परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह समेत अन्य अफसरों ने जांच की। टोल कंपनी की लापरवाही मानते हुए 20 लाख रुपये जुर्माना पहले ही लगा दिया गया था।
परियोजना निदेशक नरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि टोल कंपनी को दोषी मानते हुए उसकी सिक्योरिटी के 3.70 करोड़ रुपये जब्त कर लिए। साथ ही उसको एक साल के लिए डिबार कर दिया गया है, जो अब एक साल तक कहीं भी टोल संचालन नहीं कर सकेगी। जल्द ही नई कंपनी को टोल संचालन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। साथ ही कंपनी को वाहन चालकों से अच्छा व्यवहार करने वाले कर्मी ही रखने के लिए विशेष तौर पर कहा जाएगा।