खगड़िया, संवाददाता : लोग कहते हैं कि सच्चा प्यार न सरहदों को देखता है और न आने वाली ही रुकावटों को । कुछ ऐसा ही दृश्य बिहार के खगड़िया जिले से सामने आया है, जहां पर चीन की रहने वाली लुई ने भारत आकर अपने प्रेमी राजीव के साथ शादी किया। दोनों के बीच 10 वर्षो से दोस्ती थी। वहीं, अब चाइनीज दुल्हन और देसी दूल्हे की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार , खगड़िया शहर के बबुआगंज निवासी रंजीत प्रसाद गुप्ता और उर्मिला देवी का बेटा राजीव कुमार पिछले 10 वर्षो से चीन में रहता हैं। वहां राजीव के परिवार का बिजनेस चलता है। चीन की जिस यूनिवर्सिटी में राजीव पढ़ाई करता था, उसी यूनिवर्सिटी में लुई डेन भी पढ़ती थी। इसी दौरान राजीव की दोस्ती लुई से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदली फिर राजीव और लुई ने शादी करने का निर्णय लिया । दोनों ने अपने-अपने परिवार के लोगों को शादी के लिए मनाया और फिर सहमति के बाद राजीव और लुई ने मंगलवार की रात शहर के मेन रोड स्थित होटल रिवर में हिंदू रीति रिवाज से शादी रचा कर लिया ।
वहीं, इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई । रिश्तेदार जमकर झूमे-नाचे। इधर, शादी के बाद लड़के के परिवार वालों से लेकर चाइनीज लड़की लुई भी काफी प्रसन्न नजर आ रही थी। चीन की रहने बाली लुई डेन को बिहार की दीपावली और छठ काफी पसंद है।