फिरोजाबाद, संवाददाता : फिरोजाबाद में बाइकों को मोडिफाई कराकर स्टंट करने वालों के खिलाफ एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को यातायात और दक्षिण थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया। साथ ही मोडिफाई साइलेंसर होने पर बाइक का 27,500 रुपये का चालान भी किया।
शहर में पिछले कई दिनों से हैबी बाइकों से युवक स्टंट कर रहे हैं। कोई बुलेट से पटाखे जैसी तेज आवाज कर रहा है, तो कोई आगे का पहिया उठाकर हवाबाजी करता है। ऐसे युवकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसएसपी ने दिए थे।
शुक्रवार को जैन मंदिर चौराहे पर यातायात प्रभारी प्रथम महेश यादव व दक्षिण थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी रसूलपुर के हाजीपुरा निवासी फैजान दिल्ली नंबर की बाइक से तेज रफ्तार में आता दिखाई दिया। रोककर चेकिंग करने पर पता चला कि उसने मोडिफाई साइलेंसर बाइक में फिट करा रखा है। इससे तेज आवाज निकल रही थी। पुलिस ने बाइक का 27 हजार रुपये का चालान किया। साथ ही दक्षिण पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।