वॉशिंगटन, एपी : अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने रविवार को जानकारी दिया कि बोइंग 737 की बॉडी में कुछ तकनीकी दिक्कतों का पता चला है। कंपनी के अनुसार, गड़बड़ी की वजह से एयरक्राफ्ट को उड़ान के दौरान तत्काल कोई खतरा नहीं है। जिन विमानन कंपनियों के पास ये एयरक्राफ्ट हैं, वो अपना परिचालन जारी रख सकते हैं।
50 विमानों की डिलीवरी में हो सकती है देरी
वहीं, कंपनी के अनुसार कि लगभग 50 विमानों की डिलीवरी में देरी हो सकती है। कंपनी बोली कि अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता की वजह से हमें विमान में मामूली सुधार करना होगा। बोइंग कंपनी के शेयर, जो इस वर्ष पहले ही 20 प्रतिशत नीचे थे, सोमवार को 3 प्रतिशत और गिर गए। बोइंग जेट के साथ समस्याओं ने इसके कुछ सबसे बड़े ग्राहकों के साथ संभावित दरार पैदा कर दिया ।
सीईओ ने बोली ये बात
यूनाइटेड एयरलाइंस के सीईओ स्कॉट किर्बी ने पिछले महीने बोलै थे कि वाहक भविष्य में वैकल्पिक विमान पर विचार करेगा, और अलास्का एयरलाइंस के सीईओ बेन मिनिकुची ने एनबीसी नाइटली न्यूज को बताया कि “मैं बहुत अधिक निराश और हताश हूं। मैं गुस्से में हूं।”