नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने खूब चर्चा बटोरी। फिल्म की प्रंशसा भी हुई और आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। कुछ दर्शकों को इतनी पसंद आई कि दो बार फिल्म देख डाला , वहीं कुछ से एक घंटे भी नहीं झेली गई। एनिमल को भले क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने छप्परफाड़ व्यवसाय किया, जबकि अब एनिमल का व्यवसाय तेजी से गिरने लगा है।
एनिमल नॉन हॉलिडे वीक पर रिलीज हुई थी। फिर भी फिल्म ने 63.80 करोड़ के साथ ग्रैंड ओपनिंग किया। इसके बाद वीकेंड पर भी फिल्म का व्यवसाय तेजी से बढ़ा। रिलीज के महज तीन दिनों में एनिमल ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर लिया था।
वहीं, पहला सप्ताह खत्म होने के साथ ही 338 करोड़ रूपये कमा कर फिल्म ने 300 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर लिया था । एनिमल ने तेजी से 100, 200 और 300 करोड़ क्लब में एंट्री मार लिया। वहीं, अब फिल्म 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है, लेकिन आमदनी इतना कम हो रही है कि राह मुश्किल लग रही है।
34 दिनों में कमाए कितने करोड़ ?
एनिमल के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो जनवरी के पहले दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ कमाए। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को व्यवसाय करोड़ से गिरकर लाख में पहुंच गया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक , 2 जनवरी को फिल्म ने 64 लाख व्यवसाय किया। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो 3 जनवरी को व्यवसाय 50 लाख रहा। इसके साथ ही रिलीज के 34 दिनों में फिल्म ने 547.52 करोड़ कमा लिए है।