ब्रजपाल कोअब्दुल्ला पीयूष को मोहम्मद अली, अब्दुल मजीद ने कराया धर्मांतरण

barelley-news

बरेली , संवाददाता : बरेली में पकड़े गए धर्मांतरण गिरोह के तार देशभर में फैले हुए हैं। पुलिस की जांच के दौरान सामने आया है कि कुछ वर्ष पहले गिरोह के अब्दुल मजीद ने अपनी बहन आयशा का निकाह आगरा के पीयूष से कर दिया था। बाद में पीयूष का धर्मांतरण कराकर उसे मोहम्मद अली बना दिया। पीयूष और उसके परिजनों को धर्मांतरण गिरोह में शामिल भी कर लिया।

कुछ महीने पहले आगरा में भी धर्मांतरण गिरोह का खुलासा हुआ था। पुलिस ने पीयूष समेत कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एसपी साउथ अंशिका वर्मा का कहना है कि भय और प्रलोभन के कारण धर्मांतरण करने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। आरोपियों से बरामद साहित्य की भी जांच की जा रही है। पीयूष के संबंध में आगरा पुलिस से संपर्क करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। जो भी सूचनाएं मिल रहीं हैं, उनकी सत्यता परखी जा रही है।

सुभाषनगर के एक और हिंदू परिवार का किया धर्मांतरण 

धर्मांतरण गिरोह ने सुभाषनगर के गांव करेली निवासी ब्रजपाल साहू समेत उसके पूरे परिवार का धर्मांतरण करा दिया। ब्रजपाल को अब्दुल्ला, उसकी बहन राजकुमारी को आयशा और मां ऊषा देवी को अमीना बना दिया। ब्रजपाल मुस्लिमों की तरह दाढ़ी भी रखने लगा है। अब जांच में पता चला है कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र में ही एक और परिवार का धर्मांतरण प्रलोभन देकर कराया गया है। 

मौलाना अब्दुल मजीद ने परिवार के चार सदस्यों को कई दिन तक भुता के गांव फैजनगर स्थित मदरसे में रखा। यह परिवार अब सुभाषनगर में ही रहता है। गिरोह के सदस्य सलमान के करीबी बताए जा रहे सुभाषनगर के करेली निवासी कुछ लोगों का नाम भी इस प्रकरण में सामने आ रहा है। धर्मांतरण करने वाले इस परिवार को पुलिस तलाश रही है।

लोगों को लालच देकर धर्मांतरण कराता था गिरोह 

पुलिस ने भुता क्षेत्र के फैजनगर में छापा मारकर मदरसा संचालक अब्दुल मजीद समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर धर्मांतरण गिरोह का खुलासा किया था। यह गिरोह लोगों को शादी कराने व रुपयों का लालच देकर उनका धर्मांतरण करता था। अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र की निवासी अखिलेश कुमारी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। जांच में पांचवें आरोपी का नाम भी सामने आया है। 

पुलिस टीम ने बुधवार को गिरोह के पांचवें सदस्य इज्जतनगर थाना के रहपुरा निवासी महबूब बेग की तलाश में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस आरोपियों के परिजनों व करीबियों की भी कुंडली खंगाल रही है। हवाला के जरिये लेन-देन की आशंका में आरोपियों के बैंक खातों में हुए लेन-देन का ब्योरा खंगाला जा रहा है।

आरोपियों की खंगाली जा रही कॉल डिटेल 
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि जेल भेजे गए गिरोह के सरगना भुता थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर निवासी अब्दुल मजीद, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गांव करेली निवासी सलमान, आरिफ और भोजीपुरा थाना क्षेत्र के सैदपुर चुन्लीलाल निवासी फईम की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। 

जांच में सामने आया है कि अब्दुल जमीद अक्सर तेलंगाना, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, राजस्थान के लैंडलाइन नंबरों पर बात करता था। अब्दुल मजीद और उसकी पत्नी के पांच बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। उसके इन खातों में 13.20 लाख रुपये से ज्यादा होने की बात सामने आई है। एसपी साउथ ने बताया कि पांचवें आरोपी महबूब बेग को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World