ब्रिटिश पीएम की पत्नी को पार्क में कुत्ता टहलाना पड़ा भारी

british-pm

लंदन, एजेंसी : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने पालतु डॉग की वजह से मुसीबत में घर गए हैं। ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति सेंट्रल लंदन के हाइड पार्क में बिना लिश के अपना कुत्ता घुमा रहे थे। इस पार्क में अगर कोई अपना पालतु जानवर टहलाने या घुमाने के लिए लाता है तो उसे चेन से बांधना जरूरी है। ऋषि सुनक ने ऐसा नहीं किया था जिसकी वजह से पार्क में मौजूद एक अधिकारी ने उन्हें रोका और नियमों से अवगत कराया।

पुलिस को देखकर भौंकने लगा था कुत्ता

टिकटॉक पर पोस्ट की गई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषि सुनक अपने पालतू कुत्ते नोवा को बिना लिश के टहला रहे है। इसी दौरान नोवा मेट्रोपॉलिटन पुलिस को देख जोर-जोर से भौंकने लगा। पुलिस ने 14 मार्च को अपने बयान में कहा कि ‘ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता अपने कुत्ते को बिना लिश के टहला रहे थे, जिसकी वजह से वहां मौजूद एक अधिकारी ने उन्हें रोका और नियम याद दिलाए। जिसके बाद कुत्ते को लिश से बांधा गया। इस प्रकरण में ऋषि सुनक के प्रवक्ता ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि सुनक ने लॉकडाउन का भी नियम तोड़ा है और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने के जुर्म में चालान भी काटा है। ब्रिटने के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद से सुनक अपने परिवार के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहने लगे। सुनक के साथ उनका कुत्ता नोवा भी इसी घर में रहता है। इसकी एक तस्वीर भी सुनक ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amazing Tree Tunnels Across the Globe Isha Koppikar a hindrance to her career The Priceyest Cat Breeds In India India’s Top 5 Oldest Universities Aditi Rao Hydari’s Beautiful Wedding