मऊ, संवाददाता : रविवार को दोहरीघाट क्षेत्र के रामनगर चौकी के करीब अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी के लिए छुपाकर ले जा रही डीसीएम वाहन को आबकारी, सेल्स टैक्स एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ने का दावा किया है, और भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। आबकारी, सेल्स टैक्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दोहरीघाट के रामनगर चौकी के पास फर्जी नंबर प्लेट लगे डीसीएम वाहन को पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक वाहन में सोयाबीन, लाई, मूंगफली के छिलके से भरी बोरी के नीचे छुपाकर तस्करी के लिए ले जा रही 567 पेटी लगभग 30 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की। बरामद की गई अवैध अंग्रेजी शराब इंपीरियल ब्लू विहस्की कंपनी की एवं मात्र चंडीगढ़ में बिक्री हेतु है। मौका पाकर वाहन चालक फरार हो गया वही वाहन में दो फर्जी नम्बर प्लेट भी मिले हैं। थाना स्थानीय पर अज्ञात वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही बरामद डीसीएम वाहन को सीज कर दिया गया है।