नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है। रांची टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी कि बुमराह को रिलीज और उनके अलावा केएल राहुल चौथे टेस्ट के लिए चोट लगने के चलते बाहर हो गए हैं।
रांची टेस्ट के लिए बुमराह को आराम, तो के एल राहुल हुए बाहर
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी दी है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रांची में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए रिलीज कर दिया गया है। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है कि बुमराह को वर्क लोड मैनेज करने के लिए आराम दिया गया है।
उनके अतिरिक्त केएल राहुल को चौथे टेस्ट के लिए बाहर कर दिया गया है । केएल राहुल चोट लगने कारण के चलते रांची टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में चौथे टेस्ट मैच के लिए भी पडिक्कल टीम के साथ जुड़े रहेंगे और पडिक्कल को रांची टेस्ट में डेब्यू का अवसर भी मिल सकता है। लेकिन मुकेश कुमार, जो राजकोट टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। मुकेश कुमार चौथे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड में सम्मिलित कर लिया गया है।