इंदौर, संवाददाता : अदनान नाम के युवक ने एक आईटी स्टूडेंट को इतना परेशान किया कि उसके पूरे परिवार को घर खाली करके जाना पड़ा। इसके बावजूद भी वह छात्रा को धमकाता रहा और तेजाब फेंकने की धमकी दी। छात्रा के परिजन ने जब अदनान के परिजन ने बाद की तो उन्होंने लोहे की रॉड से छात्रा के परिजन को मारा और घायल कर दिया। बाद में छात्रा के परिजन ने हिन्दू संगठनों को इसकी जानकारी दी, हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अदनान को पकड़ा और छात्रा के परिजन के साथ थाने जाकर केस दर्ज करवाया।
इंदौर के राऊ का है मामला
मामला इंदौर के राऊ का है। राऊ पुलिस ने आईटी स्टूडेंट की शिकायत पर बदमाश अदनान और अरशद पर छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने कहा कि पहले वह गुरुकुल कॉलोनी में अपने परिवार के साथ में रहती थी। वही पर रहने वाला अदनान बुरी नीयत से उसे देखता और पीछा करता था। बार बार अदनान छात्रा से उसका मोबाइल नंबर मांगता था। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसने तेजाब फेंकने की धमकी दी। छात्रा ने अपने पिता को बताया तो पिता ने बदमाश अदनान के पिता से जाकर बात की। इसके बाद भी अदनान की हरकतें बंद नहीं हुई और वह परेशान करता रहा। इसके बाद छात्रा के परिवार ने घर खाली कर दिया और दूसरी कॉलोनी में रहने चले गए। अदनान ने यहां का पता भी निकाल लिया और छात्रा को फिर परेशान करने लगा।
बस से उतरते ही हाथ पकड़ लिया
छात्रा ने पुलिस से कहा कि शुक्रवार को मैं नवलखा स्थित कोचिंग जा रही थी। वह सिटी बस में बैठी तो अदनान भी बस में चढ़ गया। बस से उतरते ही उसने मेरा हाथ पकड़कर बात करने के लिए दबाव बनाया मैंने पिता से बात करने के लिए मोबाइल निकाला तो अदनान वहां से भाग गया। घर आकर यह बात पिता को बताई तो वे मेरे भाई के साथ अदनान के घर गए। यहां पर उसका भाई अरशद था उसने लोहे की रॉड से पिता और भाई को मारकर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद हमने यह बात हिंदूवादी नेता राम दांगी और अन्य लोगों को बताई। सभी ने आरोपी अदनान को पकड़ा और थाने लाए। यहां पीड़िता ने अदनान और उसके भाई के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।