नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म छावा के तो क्या है कहने ? जब से छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित यह फिल्म रिलीज हुई है, तभी से इसने बड़ी-बड़ी फिल्मों की नाक के नीचे से उनके रिकॉर्ड तोड़ दिए और धीरे-धीरे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ते हुए नंबर वन की कुर्सी हथियाने के फिराक में आगे बढ़ रहा है।
विक्की कौशल स्टारर छावा की कहानी दर्शकों के दिल को छू गई है। यही वजह है कि दो हफ्ते के बाद भी लोग सिनेमाघरों में आकर इस फिल्म का आनंद ले रहे हैं। बात सिर्फ भारतीय जनता की नहीं, बल्कि विदेशों में भी छावा का राज चल रहा है। वर्ल्डवाइड इसने इतना पैसा कमा लिया है जिसके चलते कई बड़ी फिल्में पीछे हो गई हैं।
छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
छावा की रिलीज को 16 दिन हो गए हैं। 15वें दिन इस फिल्म ने ओवरसीज में करीब 2 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन करीब 582.09 करोड़ रुपये हो गया था। हालांकि, 16वें दिन कमाई 600 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो सकती है।
तीसरे शनिवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा ने 21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और अनुमान है कि ओवरसीज में इसने करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस लिहाज से फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ रुपये क्रॉस कर चुका है।