नई दिल्ली, न्यूज़ डेस्क : SIR New Date : देश के कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत कुल 6 राज्यों में SIR की तारीख में बदलाव किया गया है। जिन राज्यों में SIR कराने की अवधि को आगे बढ़ाया गया उसमें यूपी के अलावा तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान एंड निकोबार शामिल हैं।
दरअसल, कई राज्यों के सीईओ ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि SIR के लिए समयसीमा को आगे बढ़ा दिया जाए। इसके बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार, 11 दिसंबर को इसे बढ़ाने का फैसला किया। आयोग ने संशोधित SIR की तारीख का नया शेड्यूल जारी कर दिया है।
इन राज्यों में आगे बढ़ी डेट
तमिलनाडु और गुजरात में SIR फॉर्म जमा कराने के लिए पांच दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा। क्योंकि पहले यहां SIR फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2025 थी। इन दोनों राज्यों में इसे आगे बढ़ाकर अब 19 दिसंबर, 2025 तक कर दिया है। इसी तरह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं अंडमान और निकोबार में भी SIR की आखिरी डेट को 18 दिसंबर 2025 से बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 कर दिया गया है।
वहीं बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां SIR की अंतिम तिथि आगे बढ़कर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है, जो पहले 26 दिसंबर 2025 थी।
