गोरखपुर, संवाददाता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी। योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर उनका त्वरित निस्तारण कराएं। जिससे किसी फरियादी को परेशान न होना पड़े। इसके साथ ही जिन लोगो को इलाज में सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है तो उनके इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराये । इस दौरान इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची एक महिला को मुख्य मंत्री योगी ने आत्मीयता से बोले डॉक्टर से इस्टीमेट मंगवा लो, सरकार इलाज का पूरा पैसा दे देगी।
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दरबार में करीब 300 फरियादियों से मुलाकात किया । एक-एक करके उनकी सभी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए आश्वस्त करते हुए उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को हस्तगत किया। सभी लोगों को आश्वाशन देते हुए योगी बोले मेरे रहते किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हर समस्या का समाधान करूँगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ितो के साथ संवेदनशील रवैया अपनाया जाए और उसकी समस्या का समाधान कर उसे संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी बोले कि यदि कहीं कोई दबंग किसी जमीन कब्जा या दबंगई कर रहा हो तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्य वाही की जाए। हर पीड़ित की समस्या का निस्तारण निष्पक्ष रूप से उसकी संतुष्टि के अनुरूप कार्य किया जाना चाहिए।
