Kanpur : पनकी प्लांट के निरीक्षण पर पहुंचे CM Yogi

KANPUR-NEWS (10)

कानपुर, संवाददाता : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह कानपुर पहुंचे। यहां पर सबसे पहले मुख्य मंत्री ने घाटमपुर स्थित नवेली प्लांट का निरीक्षण किया।

पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंच गए हैं। मुख्य मंत्री जनसभा के साथ मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया ।

योगी का विमान सुबह 12:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा , जहां भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने योगी आदित्य नाथ का अभिनन्दन किया। इस दौरान मुख्य मंत्री योगी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान प्रकाश पाल ने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कानपुर आ रहे हैं।

पनकी पावर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे
इसके लिए जोरदार तैयारियां होनी चाहिए। इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से घाटमपुर स्थित नवेली पावर प्लांट का निरीक्षण करने के लिए निकल गए हैं। इसके बाद घाटमपुर से चलकर हवाई मार्ग से अर्मापुर में बने हैलीपैड पर आए। यहां से पनकी पावर हाउस पहुंचे और प्लांट का निरीक्षण कर रहे हैं।

पीएम की जनसभा स्थल का करेंगे निरीक्षण

यहां से सीएम योगी नयागंज मेट्रो स्टेशन का जायजा लेंगे। वहां से मेट्रो में बैठकर रावतपुर स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह के विजयनगर स्थित आवास पर पहुंचकर मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचकर पीएम की जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद करीब 30 मिनट तक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम चार बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

ड्रोन से की जा रही निगरानी
कमिश्नरी पुलिस ने उनकी सुरक्षा में छह डीसीपी, 10 एडीसीपी, 22 एसीपी, 45 इंस्पेक्टर, 350 दरोगा व 700 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। इसके अलावा अन्य जनपदो से छह एडीसीपी व एसीपी की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही इंटेलिजेंस की भी ड्यूटी लगाई गई है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World