मऊ, संवाददाता : सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नन्द कुमार के द्वारा सीएमओ कार्यालय के सभागार कक्ष का कायाकल्प कराकर विभाग को समर्पित किया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ ने सभी कायाकल्प कराने में सहयोग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त जताया और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस कार्यकम के दौरान कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोगी कर्मचारी नसीम, अर्जुन, मुन्ना, नीरज, हाकिम, अरविन्द यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संदेश देते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण हम किसी भी लक्ष्य को निश्चित समय में हासिल कर सकते हैं और आज का कार्यक्रम इसका साक्षत उदाहरण है, जिसेमें पूरी टीम का विशेष योगदान रहा है।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०संजय गुप्ता, डा०बी०के० यादव, डा०वकील अली, डा०एच०एन० मौर्या, डा०आर०एन० सिंह, डी०एम०ओ डा०बेदी यादव, रविशंकर ओझा, प्रशासनिक अधिकारी आई०डी० सिंह, धीरेन्द्र सिंह, मण्डलीय डा० प्रियदर्शी, सुनील सिंह, युसुफ, एन एच एम से रविन्द्र नाथ, अन्नू रंजन, अरविद वर्मा, अर्बन कोऑर्डिनेटर देवेन्द्र, बबलू, सौरभ, दुर्गा प्रताप समेत सहयोगी एन०जी०ओ० के प्रतिनिधि पी०एस०आई० इण्डिया, यू०पी०टी०एस०यू०, डब्ल्यू०एच०ओ०, यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।