नई दिल्ली, न्यूज़, डेस्क :कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने शुक्रवार को बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अलग देश की मांग कर दी थी। दरअसल उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए कहा था कि केंद्र सरकार बजट में दक्षिण के राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है और बजट का पैसा उत्तर भारत को अधिक दिया जाता है, जबकि दक्षिण के राज्यों के हिस्से में इसका कुछ ही हिस्सा आ पाता है।
उन्होंने आगे यह भी कहा था कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो दक्षिण भारत के राज्य अलग देश की मांग करेंगे। बीजेपी ने कहा – सुरेश को सांसद रहने का नहीं है अधिकार वहीं, डीके सुरेश के इस बयान पर बीजेपी कांग्रेस और आईएनडीआईए गठबंधन पर हमलावर हो गई है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को डीके सुरेश के इस बयान पर तीखी प्रतक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सुरेश को एक क्षण भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है।
सुरेश के बयान को लेकर विपक्षी नेताओं ने साधी चुप्पीः रविशंकर उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर राहुल गांधी न्याय यात्रा कर रहे हैं वही दूरी ओर कर्नाटक के डिप्टी सीएम के भाई एवं कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने जिस प्रकार से भारत तोड़ने वाला बयान दे रहे ह। ऐसे व्यक्ति को एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है। इसके बावजूद राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित समूचा विपक्ष चुप्पी साधे है।