लखनऊ, शिव सिंह : राजधानी के हुसैनाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह शिया यूथ कांग्रेस नेता के घर में बिजली चोरी को पकड़ा गया है। शिया नेता के द्वारा यह बिजली चोरी मीटर से पहले आने वाले सर्विस केवल को काटकर उसमें अतिरिक्त तार को जोड़कर इस चोरी को अंजाम दिया जा रहा था। इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर कराई जाने की प्रक्रिया चल रही है।
जानकारी देते हुए लखनऊ मध्य जोन मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने कहा कि अधीक्षण अभियंता रमेश चंद पांडेय की अगवाई में सोमवार सुबह अधिशासी अभियंता चौक रमन एवं एसडीओ उपदेश अग्निहोत्री की टीम ने सुबह 5:30 बजे छापे के दौरान हुसैनाबाद की सुरैया मंजिल इलाके में जांच की तो पाया कि सुरइया मंजिल हुसैनाबाद में अखिल भारतीय शिया यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरफ़त आलम के आवास में विद्युत तार में बाईपास करके विद्युत चोरी की जा रही थी एवं मीटर में डिमांड भी कम पाई गयी है।
अधीक्षण अभियंता ने कहा कि शिया नेता के घर में कितने किलोवाट का विद्युत कनेक्शन था और मौके पर कितने लोड की बिजली चोरी की जा रही थी इस पूरे प्रकरण की भी जांच कराई जा रही है।