मऊ, प्रमोद कुमार तिवारी : जनपद के सदर बाजार स्थित राजस्थान भवन में बीते रविवार को साहित्य चेतना समाज की मऊ इकाई द्वारा चेतना महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हनुमत कृपा सेवा समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी चन्द्रशेखर अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि कवि डा० कमलेश राय के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य चेतना समाज के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने की। अतिथियों का स्वागत संस्था के उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव अरविन्द दुबे एवं त्रिवेणी मौर्य ने माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर किया।
अध्यक्ष बालकृष्ण ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला
संस्था के अध्यक्ष बालकृष्ण ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में छिपी प्रतिभा को मुखरित व उजागर कर उन्हें मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना है। इसी दृष्टि से संस्था विभिन्न प्रकार के आयोजन करती रहती है। मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर अग्रवाल ने संस्था की रचनात्मक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए मऊ में इसे और भी सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डा० कमलेश राय ने कहा कि यदि स्थान-स्थान पर ऐसी संस्थाएं सक्रिय हो जांय तो समाज का काफी भला हो सकता है।इस दौरान उन्होंने भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
समारोह में संस्था द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाजसेवी प्रदीप गुप्ता ने इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को घड़ी प्रदान किया। वहीं संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने संस्था की चालीस वर्षों की यात्रा एवं इसकी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सफल एवं सार्थक आयोजन हेतु संस्था की मऊ इकाई से जुड़े सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष शिवाकान्त सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सचिव शिवम पाण्डेय,विनोद गुप्ता,राजेन्द्र पाल,धर्मेन्द्र सिंह,उमाकांत राय,संजय,राजकुमार राजभर,देवेन्द्र चौहान,चन्द्र भूषण दूबे आदि उपस्थित रहे।