कांकेर, संवाददाता : जिले की अंतागढ़ विधानसभा में इस बार का विधानसभा चुनाव रोचक होने वाला है। अन्तागढ़ विधानसभा सीट को लेकर कांग्रेस में बगावत हो गई है। वर्तमान विधायक अनूप नाग आज नामंकन लेने पहुंचे और निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है।
नामांकन फॉम लेने के बाद अनूप नाग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बगावत कहना उचित नहीं होगा जिस ढंग से जनता ने मुझे 18 के चुनाव में आशीर्वाद दिया और जनप्रतिनिधि होने के नाते बड़े ईमानदारी से विकास के कार्यों को धरातल पर लाया गया। हम यह सोचकर चल रहे थे कि कार्यों से मूल्यांकन होगा तो हम निश्चित थे टिकट पाने के लिए। नाग ने आगे कहा कि हमे देखने को मिला हम टिकिट से वंचित हो गए।
अनूप नाग आगे बोले कि लगातार जिस दिन से टिकिट की घोषणा की गई है, मेरे पूरे अन्तागढ़, परलकोट,विधानसभा क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र की माता बहने आहत हुई है और लगातार फोन कर स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप से चुनाव लड़ने का दबाव बना रही है। नाग ने कहा कि मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी, क्षेत्रीय पार्टी से बात हुई है न मैं किसी के पक्ष में जाने वाला हूँ। स्वंत्रत रूप से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर फाइट करूंगा।