नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : IMF conditions on Pakistan : अमेरिका में स्थित अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष (IMF) ने पाकिस्तान पर 11 नई शर्तें लगाई हैं। अब IMF से पाकिस्तान को कर्ज लेने के लिए इन 11 शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।
जैसा की ज्ञात है कि पाकिस्तान की खराब होती अर्थव्यवस्था दुनिया में किसी से छिपी नहीं है। यहां महंगाई आसमान को छू रही है। पाक के कई क्षेत्रों में जनता में भुखमरी की स्थिति है। कई जगहों पर लोग खाने के लिए तरश रहे हैं क्योंकि इस देश में महंगाई और भ्रष्टाचार ही इतनी है।
देश की स्थिति को सही करने के लिए पाकिस्तान को काफी पैसों की जरूरत होती है। इसको लेकर यह देश और शहबाज शरीफ सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर्ज मांगता हुआ दिखता है। इस बीच IMF ने पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए कुल 11 नई शर्तों को पालन करने की बात कही है।
7 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज और शर्त
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, International Monetary Fund यानी आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने 11 नई शर्तें रखी हैं। यह शर्तें 7 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज (किसी आर्थिक संकट से जूझ रहे देश को बचाने के लिए दी जाने वाली वित्तीय मदद) की दूसरी समीक्षा के तहत रखी गई हैं। इसमें पाकिस्तान से कहा गया है कि अगर वह इन शर्तों को पूरा करता है तभी उसे कर्ज दिया जा सकता है। आइए अब जानते हैं कि ये 11 शर्तें आखिरकार क्या हैं और इसमें IMF की ओर से पाकिस्तान के लिए क्या-क्या कहा गया है…
