कबीरधाम, संवाददाता : मंगलवार को कबीरधाम जिले में ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है। दोपहर को अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौपा है। जानकारी अनुसार, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद 12 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।
संघ के नेताओं ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन और आवेदन दिया गया। केन्द्र सरकार द्वारा केवल आश्वासन मिलता रहा है, लेकिन अब ये नहीं चलेगा। खाली हाथ रिटायर होना मंजूर नहीं है। संघ की प्रमुख रूप से सात मांगे हैं,जिनमे आठ घंटे का काम, पेंशन, कमलेश चंद्र कमेटी की सभी सिफारिश को लागू करना, ग्रामीण डाक सेवक की एसडीबीएस में सेवा निर्वहन लाभ तीन फीसदी से बढ़कर दस फीसदी करने, सभी प्रकार की प्रोत्साहन योजना को समाप्त कर जैसे आइपीपीबी, आरपीएलआइ, बचत योजना, मनरेगा भुगतान को बंद कर कार्यभार की गणना की जाए।
इधर, मंगलवार से हड़ताल शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की डाकसेवा प्रभावित है। कबीरधाम जिले के करीब 100 से अधिक ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल में शामिल है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों में ताला लटका है। हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्रों में चिट्ठी पत्रों का वितरण नहीं हो रहा है।