हुबली,एनएआई : 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मांड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों का दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज इस दौरे की जानकारी दी। इस वर्ष के शुरुआत से ही पीएम मोदी परियोजनाओं और योजनाओं की नींव रखने या उद्घाटन करने के लिए निरंतर राज्य का दौरा कर रहे हैं और लगातार विशाल जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं।
कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। जैसा की ज्ञात है कि राज्य में मई तक चुनाव होने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी 12 मार्च को मांड्या जिले के मद्दुर में कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कर्नाटक जाएंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर दो बजे वह आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने के लिए हुबली पहुंचेंगे, उसके बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम के इस दौरे के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय से आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। जैसा की ज्ञात है कि कर्नाटक के मद्दुर जिले में बड़े स्तर पर जनसभा का आयोजन होगा। बीजेपी आगामी चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करना चाहती है इसके लिए वोक्कालिगा समुदाय ‘पुराने मैसूर’ क्षेत्र में अधिक सीटें जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसका मांड्या प्रमुख हिस्सा है। बीजेपी इस क्षेत्र में कमजोर है। भाजपा को मांड्या क्षेत्र में मजबूती बनानी होगी।