नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। दलीप ट्रॉफी में भारत ए के खिलाफ भारत-डी के लिए खेलते हुए वह सिर्फ 5 रन ही बना पाए। घरेलू क्रिकेट में भी संजू सैमसन का भाग्य उनके साथ नहीं दिखा।
इंडिया-ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए थे । इसके जवाब में उतरी इंडिया-डी की पारी लड़खड़ा गई। दूसरे दिन सलामी बैट्समैन यश दुबे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन से काफी उम्मीदे थीं। संजू सैमसन ने तेज गेंदबाज आकिब खान की शॉर्ट गेंद पर चौका मारकर अपना खाता खोल कर अपने इरादे जाहिर किए।