नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर शादी के बाद पति और बेटे संग अफ्रीका शिफ्ट हो चुकी है। शादी के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी है। आए दिन अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को लेकर अपने ब्लॉग में खुलासे करती हैं। फैन्स को तो वो बेहद पसंद आती हैं, मगर कई बार उन्हें ट्रोल भी करते रहते हैं।
तलाक के 8 वर्षो बाद दलजीत ने की दूसरी शादी
दलजीत कौर यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने अपनी शादी की है तब से वह दो तरह की ट्रोलिंग फेस कर रहे हैं। दलजीत ने कहा, ‘कई ट्रोल हमारी उम्र के बारे में कमेंट करते हैं। मैं निक से सिर्फ 3 साल छोटी हूं। तो अगर वह बूढ़े हैं, तो मैं भी हूं।मैं उनके लिए सेक्सी दिखना चाहती हूं, वह मेरे लिए सेक्सी दिखना चाहते हैं। हम लंबे समय तक जीना चाहते हैं और हमारे सामने पूरी जिंदगी पड़ी है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया था कि उनका हर दिन हनीमून की तरह बीत रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं अपना हनीमून रोज जी रहा हूं, यह अभी खत्म नहीं हो रहा है। नैरोबी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। मैं खुद इसकी खूबसूरती और संस्कृति से अनजान थी। यह मुझे भारत की याद दिलाता है क्योंकि यहां बहुत गर्मी है।
बता दें, दलजीत कौर ने साल 2009 में शालीन भनोट से शादी की थी। दोनों की शादी महज 6 वर्ष ही चल पाई। वर्ष 2015 में दलजीत कौर ने तलाक ले लिया था। दलजीत कौर ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाए थे। दलजीत और निखिल की शादी 18 मार्च 2023 को हुई है।