world Cup : विश्वकप के इतिहास में भारतीय बल्‍लेबाजों का रहा है दबदबा

WORLD-CUP (2)

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : मैच क्रिकेट का हो और मैदान पर जब तक खिलाडी शतक न मारे तब तक फैंस का पैसा वसूल नहीं होता। इस वक्त भारतीय फैंस को वनडे विश्व कप 2023 का बेसब्री से इंतजार है, जहां बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट्स जड़कर फैंस को भरपूर इंटरटेन करते हुए नजर आते है। तो वहीं, फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है।

इस साल भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा है। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस बार कप्तान रोहित शर्मा के पास खुद को साबित करने और इतिहास रचने का सुनहेरा मौका है। वह एक शतक जड़ते ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। जाने विस्तार से-

विश्वकप के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले टॉप-5 खिलाडी –

  1. रोहित शर्मा (6 शतक)
    पहले नंबर पर है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम है, जिन्होंने विश्व कप इतिहास में अब तक कुल 6 शतक जड़े है। उन्होंने साल 2015 से लेकर 2019 तक 17 पारियों में 978 रन बनाए है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 140 रन का रहा है।
  2. सचिन तेंदुलकर (6 शतक)
    दूसरे नंबर पर है सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम, जिन्होंने विश्व कप इतिहास में कुल 6 शतक जड़े है। सचिन ने 44 पारियों में 2278 रन बनाए हैं। सचिन ने 6 सेंचुरी और 15 अर्धशतक बनाया हैं। उनका बेस्ट स्कोर 152 है।
  3. कुमार संगकारा (5 शतक)
    कुमार संगकारा ने विश्व कप में 5 शतक ठोके है। साल 2003 से 2015 तक कुमार संगकारा ने 35 पारियों में 1532 रन बनाए।
  4. रिकी पोंटिंग (5 शतक)
    चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने विश्व कप इतिहास में 5 शतक जड़े। साल 1996 से लेकर 2011 तक रिकी ने 42 पारियों में 1743 रन बनाए। रिकी पोंटिंग इस दौरान बेस्ट स्कोर नाबाद 140 रन रहा।
  5. डेविड वॉर्नर (4 शतक)
    डेविड वॉर्नर का नाम पांचवें नंबर पर है, जिन्होंने विश्व कप इतिहास में 4 शतक ठोके है। साल 2015 से 2019 तक उन्होंने 18 पारियों में 992 रन बनाए हैं। उनका इस दौरान बेस्ट स्कोर 178 रन का रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Offer To Write Kal Ho Naa Ho Was Rejected By Anurag Kashyap The World’s Five Tiniest Islands What Goes Amazing Transformation Of WWE Star Dave Bautista The Dil-Luminati India Tour of Diljit Dosanjh Details Deepika-Ranveer From Lovers To Guardians