कानपुर , संवाददाता : कानपुर के घाटमपुर में दरोगा द्वारा पीड़ित से चार्जशीट लगाने के नाम आधा लीटर दूध और डेढ़ हजार रुपये पीड़ित से मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें दरोगा कह रहे हैं कि जो फाइल लिखवाई है, उसके हजार-डेढ़ हजार रुपए देने पड़ेंगे। मिडिया उक्त ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह बातें पीड़ित और सजेती थाने में तैनात दरोगा राधाकांत शुक्ला के बीच मोबाइल पर हुई हैं।
दरोगा मारपीट, छिनैती के मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें चार्जशीट लगाने के नाम पर वह पीड़ित से दूध और पैसा लेकर आने की डिमांड कर रहे हैं। ऑडियो के अनुसार दारोगा बोल रहे हैं कि सीओ के यहां जब फाइल जाती है और जांच होती है, तो वहां बेशर्मी से मुस्कुराना होता है। दुनिया भर की बातें होती हैं। तुम नहीं दोगे तो मैं दूंगा। मैं तुमसे और तुम्हारी मां से जुबान हार चुका हूं।
नौ अगस्त को दर्ज कराई थी रिपोर्ट
आगे कहा कि मैं जान रहा हूं कि गोविंद बहुत ही खर्चा कर चुका है। बहनोई के साथ 10 मिनट तक के लिए चले आना। दूध रखा हो तो आधा किलो ले आना। मालूम हो कि सजेती थानाक्षेत्र के कोहरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी सुमिला देवी ने नौ अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन अगस्त को दामाद धर्मेंद्र सिंह, बेटी रीना व बेटे गोविंद ने गाली गलौज का विरोध किया, तो आरोपियों ने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर बेटी, दामाद व बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया
मामले को दूसरे हिसाब से दिखाया जा रहा
मारपीट के दौरान आरोपियों ने दामाद की कार में रखा जेवरात से भरा बैग छीन लिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने दामाद की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। शोरगुल सुनकर वह छोटी बेटी कल्पना के साथ पहुंची तो आरोपियों ने उनको भी पीटा था। दरोगा ने बताया कि मैंने पीड़ित से अपनत्व में बात की थी। मैंने खुद बोला था कि रुपये मैं खर्च कर रहा हूं। मामले को दूसरे हिसाब से दिखाया जा रहा है।