नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में अक्सर आए दिन नए किस्से देखने को मिलते हैं। मैचों में तेजी से एडवांस टेक्नॉलजी को प्रयोग किया जा रहा है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की पुरुष टीम के ऑफिशियल एक्स हैंडल प्रोटियाज मेन ने गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
अनोखे तरीके से मिला खाने का ऑर्डर
वीडियो में ड्रोन मैच के बीच केएफसी का एक ऑर्डर डिलीवरी करते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो डरबन में द. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच का है। टीम ने कैप्शन में लिखा कि पहली बार स्टेडियम में डेविड मिलर को केएफसी दक्षिण अफ्रीका के द्वारा गर्म और फ्रेश 21-पीस बकेट ड्रोन डिलीवरी दी गई। वीडियो में मिलर को बकेट से खाना खाते हुए दिखते नजर आ रहे हैं।
क्या बोले मिलर
प्रोटियाज स्टार डेविड मिलर ने यादगार अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि “मुझे नहीं लगता कि कभी भी किसी को इस तरह से चिकन परोसा गया होगा। केएफसी को सबसे खुशहाल ब्रांडों में से एक के रूप में जाना जाता है और कंपनी क्रिकेट मैच में डिलीवरी देकर मेरी उम्मीदों पर खरी उतरी है।”