एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर को एक प्यारी सी बच्ची के माता-पिता बने हैं। जब सेअभिनेत्री ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी इसी के बाद से फैंस के बीच उनके बच्चे को देखने को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। बच्ची के जन्म के बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए बेटी का वेलकम किया।
अब लोग सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर के बच्चे का रणबीर कनेक्शन निकालने में जुटे हैं। बता दें कि एक ऐसा वक्त था जब दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के प्यार में दीवानी थीं। जबकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया था।