Ranveer Singh बने बेटी के पिता, जाहिर की खुशी

deepika-ranbir

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बी-टाउन के पावर कपल कहलाने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब माता-पिता बन गए हैं। पैरेंट्स बनने के बाद से ही कपल का पूरा ध्यान अपनी बच्ची पर है।

मां बनने के बाद अभी तक दीपिका पादुकोण या रणवीर सिंह में से किसी ने भी बच्ची की झलक नहीं दिखाई है और ना ही उसका नाम बताया है। दीपिका भी लाइमलाइट से दूर हैं। दूसरी तरफ रणवीर को भी पिता बनने के करीब 22 दिन बाद किसी इवेंट में शामिल होते हुए देखा गया।

इवेंट में शामिल हुए थे रणवीर
बीती शाम मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने आलीशान घर एंटीलिया में यूनाइटेड इन ट्रायम्फ कार्यक्रम आयोजन किया था, जो ओलंपियन और पैरालिंपियन की सफलता की खुशी मनाने के लिए होस्ट किया गया। इस इवेंट में रणवीर सिंह भी शामिल हुए, जहां उन्होंने अपने पिता बनने की खुशी जाहिर की।

Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives Aishwarya Rai’s Fashion Is Worth Bookmarking 5 Street Foods You Must Try In Varanasi