Kerala : दुर्घटना के दौरान कार का एयरबैग खुलने से मासूम की गई जान

israel-labanon

मलप्पुरम, संवाददाता : पुलिस ने बताया कि कार एक टैंकर लॉरी से टकरा गई और टक्कर के बाद कार में अचानक एयरबैग खुल गए। आगे की सीट पर अपनी मां की गोद में बैठी बच्ची का चेहरा एयरबैग में दब गया।

केरल के मलप्पुरम जिले में दुर्घटनाग्रस्त कार में एयरबैग खुलने से दो वर्षीय बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम को हुई। उस वक्त बच्ची अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोट्टाकल-पडापरम्बु इलाके से यात्रा कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि कार एक टैंकर लॉरी से टकरा गई और टक्कर के बाद कार में अचानक एयरबैग खुल गए। आगे की सीट पर अपनी मां की गोद में बैठी बच्ची का चेहरा एयरबैग पर दब गया। इस वजह से उसकी दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मां समेत अन्य चार यात्री मामूली रूप से घायल हो गए।

Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives Aishwarya Rai’s Fashion Is Worth Bookmarking 5 Street Foods You Must Try In Varanasi